Read this article in Hindi to learn about the use of temporary slide mounting technique.

सूक्ष्म-जन्तुओं एवं वनस्पति तथा अन्य जन्तु एवं वनस्पति-ऊतकों आदि का तत्काल अध्ययन करने के लिए अस्थाई स्लाइड का निर्माण किया जाता है । इन स्लाइडों को अधिक समय तक अध्ययन हेतु नहीं रखा जा सकता इसीलिए इन्हें अस्थाई स्लाइड कहते हैं ।

किसी भी वस्तु की अस्थाई स्लाइड बनाने के लिए निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होती है:

(i) स्लाइड (microslide)

(ii) कव्हर-ग्लास (cover glass) या कव्हर-स्लिप

(iii ) हत्थेवाली दो सुई (needles with handles)

(iv) चिमटी (forceps) एवं ड्रॉपर (dropper)

(v) वॉच-ग्लास (watch glass)

(vi ) ग्लिसरीन (glycerine)

आवश्यक अभिरंजक (stains) जैसे- इओसिन, मिथिलिन ब्लू, सेफ्रोनिन, हीमेटॉक्सिलिन, एसिटोकार्मिन आदि ।

स्लाइड बनाने हेतु आवश्यक निर्देश:

(i) दी गई स्लाइड के पानी में भिगोकर पहले एक सूती एवं बाद में रेशमी कपड़े में अच्छी तरह साफ कर लें ।

(ii) अब कव्हर-ग्लास को भी हल्के हाथ से केवल रेशमी कपड़े से साफ करें ।

(iii) दिए हुए ऊतक को बतलाई विधि से अभिरंजित कर स्लाइड के मध्य में रखें ।

(iv) स्लाइड का मध्य ज्ञात करने के लिए स्लाइड को एक कोरे कागज पर रखकर उसकी बाह्य-रेखाएँ बनाइये । अब दो विपरीत कोनों को रेखाएँ खींचकर मिलाइये । जहाँ पर दोनों रेखाएँ एक-दूसरे को काटे वही उसका मध्य स्थान है । अब स्लाइड को पुन: कागज पर रखें । स्लाइड फूँक पारदर्शक है उसमें से मध्य बिन्दु स्पष्ट दिखाई देगा । इसी स्थान पर ऊतक को रखिए । (चित्र 3.1)

(v) अब एक बूँद ग्लिसरीन के ऊतक के ऊपर डालिए एवं सुई की मदद से कव्हर-स्लिप को धीरे-धीरे ऊतक एवं ग्लिसरीन के ऊपर रखिए । ध्यान रहे कोई हवा का बुलबुला न रहे । (चित्र 3.2)

(vi) अब कव्हर-स्लिप के बाहर निकले हुए अतिरिक्त ग्लिसरीन को कपड़े अथवा ब्लॉंटिंग कागज से पोंछ लीजिए ।

(vii) स्लाइड के एक तरफ ऊतक का नाम एवं स्वयं का नाम लिखा हुआ लेबल चिपका दीजिए ।

Home››Biology››