Read this article in Hindi to learn about the flower of pea, explain with the help of suitable diagrams.

मटर का  पुष्प:

सवृन्त, पूर्ण, द्विलिंगी, सहपत्र रहित (ebracteate), एक व्यास सममित (zygomorphic), अर्द्धअधोवर्ती (perigynous), गहरे नीले एवं सफेद रंग के ।

(i) बाह्य दलपुंज:

5 हरे बाह्यदल, संयुक्त बाह्यदलपुंजी, एक व्यास सममित, पुराने बाह्य दल बड़े एवं अग्र सिरे की ओर ।

(ii) दलपुंज:

(a) दल, पृथक दलपुंजी ।

(b) दलपुंज विशिष्ट आकार का “मटर कुलीय” (सबसे बड़ा दल बाहर एवं पीछे की ओर जिसे ध्वज (vexillum) कहते हैं, पार्श्व में स्थित दो दल पक्ष (wings) एवं अंदर की ओर स्थित दो दल मिलकर नाव के आकार की रचना बनाती है, इन्हें नौतल (keel) कहते हैं ।

(iii) पुमंग:

(a) फूंकेसर 10 द्विसंघी (9 संयुक्त एवं 1 स्वतंत्र),

(b) परागकोश आधार लग्न (basifixed)

(iv) जायांग:

(a) एकांडपी,

(b) अंडाशय- ऊर्ध्ववर्ती, एककोष्ठीय, सीमान्त बीजाण्डन्यास ।

(c) वर्तिका- छोटी, रोमयुक्त,

(d) वर्तिकाग्र- चपटी, रोमयुक्त ।

Home››Flower››